Sunday, December 23, 2018

'सपा-बसपा का उत्तर प्रदेश में होगा गठबंधन' : आज की पांच बड़ी ख़बरें

लोकसभा चुनावों के पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन होगा.

द हिंदू ने विश्वत सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस गठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने की उम्मीदें बहुत कम है. तीनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार है.

ख़बर के मुताबिक अंतिम घोषणा अखिलेश यादव और मायावती करेंगी. पार्टी से सूत्र ने बताया है कि ये गठबंधन 'तय' है और ये हो सकता है कि गठबंधन अमेठी और राय बरेली सीट पर अपने उम्मीदवार न उतारे.

सीबीएसई: 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी और 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, जो तीन अप्रैल तक चलेगी. वहीं 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक चलेगी.

दोनों परीक्षाओं के परिणाम जून के पहले सप्ताह में घोषित की जा सकती है. दोनों परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी.

केसीआर और नवीन पटनायक ने की मुलाक़ात
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजु जनता दल प्रमुख नवीन पटनायक से मुलाक़ात कर बीजेपी और कांग्रेस को छोड़ तीसरे विकल्प की संभावनाओं पर चर्चा की. केसीआर ने पटनायक से मिलने के बाद कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों को एक साथ आने की ज़रूरत है क्योंकि देश के लोग बदलाव चाहते हैं.

राव ने कहा, ''तीसरे मोर्चे के बातचीत शुरू हो गई है. हमलोग एक विचारधारा की पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अभी कुछ भी ठोस बाहर नहीं आ पाया है. आने वाले दिनों में हम एक बार फिर मिलेंगे.'' पटनायक ने इस कोशिश के लिए केसीआर ने शुक्रिया कहा.

राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार को
राजस्थान में सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.30 बजे जयपुर में आयोजित होगा, जिसमें 23 मंत्रियों की शपथ दिलाई जाएगी. मीडिया ख़बरों के 22 मंत्री कांग्रेस के होंगे, वहीं एक मंत्री राष्ट्रीय लोक दल से होंगे.

वहीं छत्तीसगढ़ में कैबिनेट का विस्तार मंगलवार को होगा. इस दिन दस विधयाक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

अमरीकाः पैट्रिक शानान होंगे रक्षा मंत्री
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमरीका के उप रक्षा मंत्री पैट्रिक शानान, जिम मैटिस की जगह लेंगे. जनवरी की शुरुआत में वो ये पदभार संभालेंगे.

जिम मैटिस ने पिछले सप्ताह अमरीका के रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया. माना जा रहा है मैटिस ने यह फ़ैसला ट्रंप के हाल ही में लिए गए उस फ़ैसले से असहमति के चलते लिया है जिसमें ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की बात कही थी.

No comments:

Post a Comment